नालन्दा : समाजसेवी सियाशरण सिंह का 40वां पुण्यतिथि मनाई गयी..

एकंगरसराय/सोनू कुमार यादव, नालंदा प्रखंड क्षेत्र के रक्सा गांव में गुरुवार को समाजसेवी सियाशरण सिंह का 40वॉ पुण्यतिथि मनाया गया, इस अवसर पर स्वर्गीय सियाशरण सिंह के पुत्र राजद के वरिष्ठ नेता महेश कुमार, दिनेश कुमार, शंभू शरण सिंह अधिवक्ता, राजद नेता विनोद यादव, समाजसेवी संतोष यादव, सोनू यादव, दीपक कुमार, साधू चौधरी, जोगी यादव, अनुज कुमार, अर्जुन कुमार, करण कुमार, टुनटुन यादव, कैलु यादव समेत कई समाजसेवी व गणमान्य लोगों ने समाजसेवी सियाशरण सिंह एवं संतशरण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन नमन किया।इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सियाशरण सिंह सदैव गरीब असहाय लोगों की सेवा करते रहे, वे गरीबों, पीड़ितों का सच्चा हितैषी थे, पूरे जीवन सामाजिक कार्यों एवं लोगों की सेवा में ही लगा दी, इस अवसर पर सियाशरण सिंह के परिजनों द्वारा मास्क, सैनिटाइजर लोगों के बीच वितरण किया गया।