District Adminstrationझारखण्डभ्रष्टाचारयोजनाराज्य

अनियमित जल आपूर्ति में सुधार के लिए आयुक्त महोदय को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया – मंगल सिंह

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पत्र के माध्यम से प्रथम उपमहापौर ने कहा कि पूरे नगर निगम मेदिनीनगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में जो पेय जलापूर्ति होती है उसके लिए पूर्व के बोर्ड बैठक व कार्यकाल में एक निश्चित समय सारणी बनाई गई थी जिससे निगम की सम्मानित जनता को निर्बाध रूप से पेय जलापूर्ति होती थी, पर विगत कुछ महीनो से ये पेय जलापूर्ति समय सारणी से नहीं चल रही है जिससे आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे पहले पानी सुबह 7:00 से 7:30 बजे तक आया करता था जिससे लोग नहाना, कपड़े धोना आदि दैनिक कार्य को कर लेते थे, और ससमय कार्यालय,ऑफिस दुकान, मजदूरी सहित अपने दैनिक कार्य संबंधी कार्यों में चले जाते थे। परंतु अब पेय जलापूर्ति दिन में कभी 1:00 बजे, कभी 3:00 बजे, कभी शाम में ,कभी रात में हो रही है। जिससे लोगों के दैनिक जीवन में प्रभाव पड़ रहा है और लोगों के महत्वपूर्ण कार्य छूट जा रहे हैं। मुझे भी इस संदर्भ में कई सम्मानित लोगों द्वारा मौखिक एवं लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है इस कारण उपमहापौर ने नगर आयुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विनम्र पूर्वक कहा है कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और पानी सप्लाई का जो समय सारणी पहले से बना हुआ था । उसी स्वरूप में पेय जलापूर्ति सम्मानित जनता को मिलता रहे। उन्होंने ये भी कहा कि आशा है आप सम्मानित जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इसमें सहयोग करेंगे।
धन्यवाद।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!