ज्योतिष/धर्मताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविचार

धार्मिक स्थलों पर पत्थरबाजी व हमला करने वाले जिहादी तत्वों से कठोरता से निपटा जाए – बजरंग दल

केवल सच -पलामू

मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू की एक प्रतिनिधिमंडल ने भी जेहादी कट्टरता और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त पलामू के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत सरकार, को बजरंग दल के देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत देश कुछ दिनों से देश में इस्लामिक जेहादी कट्टरता और हिंसा बढ़ते जा रहा है। पिछले दो जुम्मे से देश के विभिन्न शहरों में जिहादियों के द्वारा हिंदुओं के घर जलाए गए, गाड़ियां फूंकी गई और पूजा स्थल पर भी हमला किया गया। पूजा स्थलों पर हमला और पत्थरबाजी के कारण सम्पूर्ण देश के हिंदू समाज आहत और आक्रोशित है।
इस ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि गत दो जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ को पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए, और, आगामी शुक्रवार, 17 जून 2022 को भी इन मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर निगरानी रखी जाए। उन्मादी भीड़ को भड़काने वाले सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाए, तथा, देश भर में जहरीले भाषण देने वाले नेताओं को चिन्हित कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री संदीप कुमार दास, विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख श्री संजय प्रजापति, बजरंग दल के मेदनीनगर नगर संयोजक श्री विवेक चौबे और नगर सह संयोजक श्री रंजन कुमार इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!