राज्य

दे डाला मोफरल वाला साहब को नए साल का ऐसा तोहफ़ा जो वो शायद ही कभी भूल पाएं….

आये दिन किसी न किसी विवाद में घिरी रहने वाली AAP पार्टी ने नये साल के मौकेपर रोहतक में एक रैली का आयोजन किया था।इस रैली का नाम और मकसद तिजोरी तोड़ भंडाफोड़ रैली था।आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल इस रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाये,और अपनी इसी रैली के दौरान केजरीवाल ने नोटबंदी को आठ लाख करोड़ का घोटाला भी बता डाला।केजरीवाल ने रैली में आये लोगों से कहा,सबको आसपास वालों को बताना होगा की मोदी चोर है,पैसे खाता है और नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है।अपनी अनोखी नौटंकी का एक और नमूना पेश करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने मंच पर नरेंद्र मोदी की तिजौरी,लिखा हुई गत्ते की एक तिजौरी खोली,और चिल्ला-चिल्ला कर लोगों को बताने की भी कोशिश की कि,मोदी के सभी घोटालों का कच्चा-चिट्ठा उनके पास है,लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ इनकी यह नौटंकी देखकर रैली में मौजूद एक इंसान से रुका नहीं गया और बस फिर क्या था,उस इंसान ने दे डाला केजरीवाल को नए साल का ऐसा तोहफ़ा जो वो शायद ही कभी भूल पाएं।

 

दरअसल पीएम मोदी के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल के भाषण से एक इंसान इस हद तक दुखी हो गया कि उसने फिर आव देखा न ताव बस जूता निकाला और दे मारा सीएम साहब को।केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम विकास है जिसने जूता फेंककर एसवाइएल के पानी को लेकर अपना विरोध जताया।यह चरखी दादरी के मोडी गांव का रहनेवाला है।पुलिस हिरासत में चरखी दादरी के रहनेवाले विकास नामक इस युवक का कहना था कि वह अरविंद केजरीवाल को बताना चाहता है,एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!