देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देश के 9 राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन के तहत रविवार को वोटिंग शुरू, एक की मौत, 5 जख्मी…
देश के 9 राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन के तहत रविवार को वोटिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।चरार-ए-शरीफ के पास पखारपोरा में पत्थर बरसा रहे प्रदर्शनकारियों पर बीएसएफ ने फायरिंग की,जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 5 जख्मी हुए।मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट,दिल्ली की राजौरी गार्डन,असम की धेमाजी सीट,हिमाचल प्रदेश की भोरंज,वेस्ट बंगाल की कांठी, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और गुंदलूपेट, झारखंड में पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है।वोटों की गिनती 13 अप्रैल को होगी,नतीजे भी उसी दिन सामने आएंगे।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मप्र के अटेर में एक पोलिंग बूथ के पास पत्थर बरसाए गए,जिससे कांग्रेस कैंडिडेट की कार को नुकसान पहुंचा।2 लोगों को पीटे जाने और सांकरी पोलिंग बूथ पर कब्जा कर लिया गया।कांग्रेस ने इसमें बीजेपी सपोर्टर्स का हाथ होने का आरोप लगाया है।हालांकि ऑफिशियल्स ने

बूथ पर कब्जे से इनकार किया है।जम्मू-कश्मीर में बड़गाम के दलवान पाकेरपोरा में एक पोलिंग स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों और सिक्युरिटी पर्सनल्स के बीच भी भिड़ंत हुई।पोलिंग स्टेशन के पास पेट्रोल बम फोड़ा गया।2 लोग जख्मी हो गए।बड़गाम के नसरुल्लापोरा एरिया में भी दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई,2 लोग घायल हुए।मप्र में कांग्रेस कैंडिडेट हेमंत कटारे ने पुलिस अफसरों पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद ईसी ने 6 अफसरों को हटा दिया है।बांधवगढ़ में 4 ईवीएम में खराबी पाए जाने पर उन्हें बदला गया है।मप्र के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर बाय इलेक्शन से पहले वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन को लेकर विवाद उठा था।जिसके बाद भिंड कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था।कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी।बाद में अरविंद केजरीवाल ने



