देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जिला भू-दान आन्दोलन अहिंशक क्रांति के जिला सचिव ने दिया जिला प्रसाशन को आन्दोलन की धमकी……
विदित हो की आजादी का 70वाँ वर्ष बितने को है उस समय के राजा-महराजा ने संत विनोवा जी को भुमिहोनो के लिए अपना जमीन दान में दी थी,ताकि गरीबो का जीवन आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से सुधर सके।लेकिन इतना वर्ष बितने के बाद भी आज तक भु-दान द्वारा वितरित भूमि पर भूमिहीनों का जिला के अंचल पदाधिकारी द्वारा न जमा-बंदी कायम किया गया,न लगान भूमिहीनों का काटा गया,न दखल दिहानी कब्ज़ा भूमिहीनों को दिलाया गया।यह समस्या प्रसाशन और भूमि-माफिया के मिली भगत से लंबित है।जिस कारण श्री पासवान ने भूख हड़ताल का धमकी जिला प्रसाशन सहित सरकार को दिया है।तदनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज ने अपने कार्यालय ज्ञापांक-321/जि०रा०,दिनांक-02- 03-2017 से भूदान मंत्री सहित सभी अंचलाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समार्हता किशनगंज को भूमिहीनों को दखल दिहानी कब्ज़ा दिलाने हेतु आदेश निर्गत किये है।की श्री ध्यानी पासवान,सचिव जिला दलित वंचित कल्याण समिति किशनगंज द्वारा किशनगंज जिला अंतर्गत भूदान पर्चाधारियो को उनके पर्चा की भूमि का जमाबंदी कायम करने तथा दखल देहानी कराने हेतु मांग पत्र समर्पित किया गया है।मालुम हो की जिला




