ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार
जल शक्ति अभियान में तेजी लाएं – राष्ट्रीय नोडल पदाधिकारी

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – आज गुरुवार को कैच द रेन कार्यक्रम की राष्ट्रीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती अनिंदिता सिंहराय की अध्यक्षता में जल संरक्षण अभियान की जिला स्तरीय बैठक की गई। बैठक पलामू जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई । बैठक में जिला के उपायुक्त शशी रंजन ,उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, नगर आयुक्त समीरा एस ,जिला नोडल पदाधिकारी आनंद कुमार समेत जिले भर के अधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि देशभर में जल संचय को लेकर अभियान जारी है। जमीन के अंदर का पानी का लेबल बहुत नीचे लगातार चला जा रहा है जिस को बचाने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। पलामू जिले में जल शक्ति अभियान में तेजी लाने के लिए समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई।