अजब-गजबदेश

छोटे से गड्ढे के पीछे छिपा था 700 साल पुराना रहस्य…

बर्मिंघम के रहने वाले फोटोग्राफर माइकल स्कॉट इंग्लैंड के Shropshire में घूमते हुए यूं ही फोटोग्राफी कर रहे थे।तभी उनकी नजर एक किसान के खेतों में मौजूद छोटे-छोटे गड्ढों पर पड़ी।खरगोश की तलाश में जब माइकल इन गड्ढों के पास पहुंचे,तो उन्होंने वहां 700 साल पुराना गुफा मिला।माइकल ने इस गुफा के बारे में पहले एक वीडियो में सुना था।उसी की तलाश में माइकल बर्मिंघम से Shropshire आए थे।ये गुफा सालों से एक किसान के खेत के अंदर छिपा हुआ था,जिसे अनजाने में इस फोटोग्राफर ने खोज निकाला।इतने सालों बाद भी गुफा में मौजूद चैम्बर्स काफी अच्छे हाल में थे।कहा जाता है कि इस गुफा को नाइट्स टेम्पलर ने बनाया था।नाइट्स टेम्पलर एक क्रिश्चन मिलिट्री ग्रुप था जो 1129 से1312 तक

 

एक्टिव था।इस गुफा का इस्तेमाल सीक्रेट मीटिंग्स करने के लिए किया जाता था।700 साल के बाद भी ये गुफा काफी अच्छे हाल में थी।माइकल ने बताया कि उस दौर में इस गुफा का काफी महत्व था,इसलिए इसे हर किसी की नजर से छिपाकर रखा गया था।

रिपोर्ट:-इंटरनेट से…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!