चौसा प्रखंड को स्वच्छ एवं सुंदर प्रखंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा:-बीडीओ अशोक कुमार

बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में नए विकास पदाधिकारी के रूप में अशोक कुमार अपनी पदभार ग्रहण कर लिया है।पदभार सम्भालते ही श्री कुमार मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चौसा प्रखंड को स्वच्छ एवं सुंदर प्रखंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।सामाजिक सुरक्षा पेंशन,ओडीएफ,सात निश्चय की सभी योजनाओं पर मजबूती से काम करना,पीएमवाईजी एवं लॉ एंड आर्डर को हर हाल बरकरार रखना मेरी प्राथमिकता होगी।इससे पहले ये सीतामढी के रीगा प्रखंड के विकास पदाधिकारी के रूप में लगभग तीन वर्षों तक अपना योगदान दिया।
मिलन सार स्वभाव के अशोक कुमार वहाँ के लोगो से इतना घुल मिल गए थे कि इनका ट्रांसफर का नाम सुनते ही लोग थोड़ा उदास तो हुए लेकिन वे समझते थे कि सरकार अपने पदाधिकारी को जहाँ भेजे वहां उन्हें जाना ही पड़ता है।यही सोच लोग संतोष हुए। विदाई समारोह में भी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं भावुक होकर वहाँ से इन्हें विदा किया।
अपनी विदाई के पल को बताते हुए अशोक कुमार ने बताया कि मै वहां कोई अलग कार्य नहीं किया ,जो मेरा कर्तव्य था उसे 100% ईमानदारी के साथ पूरा किया। बस अपनी जिम्मेदारी पूरा किया है। मैं जहाँ भी जाऊ लोगो से डायरेक्ट रूबरू होता हूँ,जनता से सीधा संवाद मेरी प्राथमिकताओं में एक है।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे