चोर गिरोह सदस्य को फारबिसगंज पुलिस ने धर दबोचा, हिरासत में लेने के बाद लगभग बीस कांडों का हुआ उद्भेदन…

अररिया फारबिसगंज पुलिस ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई माह से हो रहे चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने चोर गिरोह सदस्य के तीन महिला एवं दो पुरुष को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया है।जिसमे तीन महिला चोर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।वही मंगलवार को अररिया एसपी धुरत सयाली सावला राम फारबिसगंज थाना पहुंच उक्त हिरासत में लिये गये पुरुष अपराधी से गहन पूछताछ कर पत्रकारों को अपराधियो द्वारा किये गए घटनाओं की विस्तुत जानकारी दी और कही की इन अपराधियो को हिरासत में लेने के बाद लगभग बीस कांडों का उद्भेदन हुआ है।इससे पहले एसपी ने हिरासत में लिये गये अपराधी को कुछ दिन पूर्व भदेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में हुई चोरी की घटना को किस तरह अंजाम दिया था एसपी ने उक्त घटना स्थल पहुंच अपराधी से प्रैक्टिकल करवाया।एसपी ने बतायी की हिरासत में लिये गये अपराधी मो.हदीस पिता खली एवं मो.नोशाद पिता मो.अली है जो फारबिसगंज किरकिचिया पंचायत कोढेली वार्ड संख्या 5 का निवासी है।एसपी ने बताया कि ये लोग बन्द घरों या खाली घरों को अपना निशाना बनाया करता था।कही की महिला चोर द्वारा कबाड़ी चुनने के नाम पर बन्द घरों को निशाना बनाया जाता था।वही गिरोह के पुरुष सदस्य भी यही काम किया करते थे।अपराधियो से अब तक कि की गई चोरी में ढोलबज्जा कटहरा स्थित डॉक्टर एस.के. लाहा के क्लिनिक, आरटीआई के समीप ईश्वर दयाल अस्पताल, मिथिला पब्लिक स्कूल, वीर कुवर सिंह कॉलोनी स्थित एक प्रशासनिक पदाधिकारी का घर, सुल्तान पौखर, ट्रेनिग स्कूल रोड एवं केशरी टोला स्थित शिक्षिका शशिकला झा आदि के अलावे करीब एक दर्जन घरों को निशाना बनाया जा चुका है।हिरासत में लिये गये अपराधियो के पास से दो एलईडी, एक एलसीडी, एम्पलीफायर, इंभेटर, वाईफाई डिभाईएस, डीवीबी एल गन, समान बरामद की गई है।एसपी ने बताया की इसके अलावे चोरो द्वारा घरों से चुराए गये जेवर जेवरात को गलाकर बेच दिए जाने की बात भी कही गई है।और किसके पास बेचता था ये भी उक्त चोर द्वारा कहा गया है।इस मौके पर एसपी ने बताया की इतनी बड़ी उपलब्धि के लिये एसडीपीओ मनोज कुमार एवं एसएचओ पीके प्रवीण सहित इस कार्य मे शामिल अफसरों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने घर वालो से भी अपने घरों में सतर्कता बरतने को कही है।एसपी ने कहा कि उनलोगों का भी कर्तव्य बनता है कि अपने घरों को सुरक्षित रखें ताकि इस तरह से चोर चोरी की घटना को अंजाम न दे सके।