देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गूगल भी नहीं ढूंड पा रहा इन विश्वविधालय को…

कहते हैं गूगल (सर्च इंजन) सब कुछ ढूंढ़ लेता है।परंतु नियोजित शिक्षकों के उन विश्वविद्यालयों को ढूंढ़ने में वह भी असमर्थ है,जहां से वे पढ़े हैं।दरअसल ऐसे विश्वविद्यालय वास्तव में सरजमीं पर हैं ही नहीं तो गूगल उसे कहां से ढूंढ़ पाएगा।मसलन सेंटर बोर्ड ऑफ हाइयर एजुकेशन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली,नारी सशक्तिकरण यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र,रुरल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी राजस्थान सहित कई अन्य विश्वविद्यालय हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।कई ऐसे विश्वविद्यालयों के भी नाम निगरानी जांच में सामने आ रहे हैं जिनका न तो कोई वजूद है और न ही उन्हें मान्यता प्राप्त है।एनसीइटी द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के भी प्रमाण-पत्र नियोजित शिक्षकों द्वारा धड़ल्ले से जमा कराए जा रहे हैं।इन विश्वविद्यालयों से नियोजित शिक्षकों ने बीएड,एमएड,स्नातक व इंटर सहित अन्य डिग्रियां हासिल की हैं,जो नियमत गलत हैं।निगरानी द्वारा प्रमाण-पत्र की छायाप्रति मांगे जाने पर कई शिक्षकों ने अंक पत्र व सर्टिफिकेट तो उपलब्ध करा दिए हैं परंतु न तो उनके पास एडमिट कार्ड है और न ही पंजीयन संख्या ही उपलब्ध है।ऐसे में फर्जी होने का शक यकीन में बदलना लाजिमी प्रतीत होता है।अनुमान के मुताबिक वर्ष 2006 से 2015 तक जमुई जिले में लगभग छह हजार से अधिक शिक्षकों का नियोजन पंचायत,प्रखंड तथा जिला नियोजन इकाई द्वारा किया गया है।इसमें टेट और एसटेट पास नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं।जिले में अब तक सौ से अधिक फर्जी शिक्षकों की पहचान टेट और एसटेट प्रमाण-पत्रों की जांच के दौरान की जा चुकी है फिर भी कुछ अभी बच गए हैं जिनके प्रमाण-पत्र प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होते हैं।ऐसे में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद निगरानी की टीम द्रुत गति से जिले के छह हजार नियोजित शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच के काम में जुटी है।दूसरी ओर फर्जी शिक्षकों की नींद उड़ गई है,और वे शिक्षा भवन के आसपास सेटिंग के लिए मंडरा रहे हैं।

देश में 21 यूनिवर्सिटी फर्जी, इनमें न लें एडमिशन, UGC ने जारी की सूची…

देश में 21 यूनिवर्सिटी फर्जी हैं।यूजीसी ने वेबसाइट पर इनकी सूची जारी कर छात्रों को इनमें एडमिशन न लेने के लिए आगाह किया है।ऐसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेनेवाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी।लिहाजा,किसी भी नौकरी के लिए उसका उपयोग नहीं हो सकेगा।लिस्ट में देश के नौ राज्यों में संचालित यूनिवर्सिटी के नाम हैं।इनमें सर्वाधिक नौ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में है।नागपुर में भी राजा अरेबिक नाम की ऐसी एक यूनिवर्सिटी है।

मध्यप्रदेश-केसरवानी विद्यापीठ,जबलपुर,दरियागंज,यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी वोकेशन यूनिवर्सिटी,एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,एडीआर हाउस,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग…

  • बिहार :मैथिली यूनिवर्सिटी,दरभंगा
    कर्नाटक :बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम
    केरल :सेंट जॉन,कृष्णट्‌टम
    तमिलनाडु :डीडीबी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची
    पश्चिम बंगाल :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन,कोलकाता
  • उत्तरप्रदेश :वाराणसेय संस्कृत यूनिवर्सिटी,वाराणसी यूपी/ जगतपुरी,दिल्ली
  • महिला ग्राम विद्यापीठ/यूनिवर्सिटी,इलाहाबाद
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ,इलाहाबाद
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी,कानपुर
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी)अचलताल,अलीगढ़
  • उप्र यूनिवर्सिटी,मथुरा
  • महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी,प्रतापगढ़
  • इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद,इंस्टीट्यूशनल एरिया,खोड़ा माकनपुर,नोएडा
  • गुरुकुल यूनिवर्सिटी,वृंदावन,मथुरा
  • महाराष्ट्र :फर्जी विश्वविद्यालयों की इस सूची में महाराष्ट्र का एक विश्वविद्यालय भी शामिल है।यह फर्जी विश्वविद्यालय नागपुर में है नाम है राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button