गडहनी-डीडीसी ने किया नल जल योजनाओं की जांच।।…

गुड्डु कुमार सिंह -गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के काउप पंचायत के विभिन्न वार्डो में उप विकास आयुक्त भोजपुर हरि नारायण पासवान के द्वारा नल जल नली गली सहित अन्य योजनाओं की जांच की गई।जांच के दौरान पथार काउप बालबांध गांव स्थित विभिन्न वार्डो मे कमियाँ पाई गई।डीडीसी भोजपुर ने विभिन्न वार्ड सदस्यों को नल जल योजना में पाई गई कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया।इस दौरान पथार के ग्रामीणों ने योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं को भी उप विकास आयुक्त समक्ष रखा जिस पर डीडीसी ने गडहनी वीडियो बीरेन्द्र कुमार को उचित करवाई कर समस्या का निदान कराने को कहा।इस मौके पर पंचायती राज विभाग जेई सरोज कुमार रितेश कुमार पंचायत सचिव इन्द्रजीत सिंह काउप पंचायत मुखिया मनीषा देवी संजीत शर्मा मनोरंजन भट्ट अरूण राय सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।