देशराज्य

क्या,40 लाख रुपए के नोट देख पुलिस की भी नीयत डोली….?

new-currency-seized-1

कालेधन को सफेद करने के खेल में अब खाकी वर्दी के दामन पर भी रिश्वत के दाग लगे है,आरोप है कि बेहिसाब नयी करेंसी के साथ पकड़े गए तीन लोगों को पुलिस ने बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया । मामला मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर का है ।यहां राजेंद्र नगर पुलिस ने शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान कथित तौर पर दो बाइक पर सवार पांच युवकों को गिरफ्तार किया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि पुलिस ने सांठ-गांठ कर दो युवकों से 12 लाख 10 हजार रुपए की जब्ती दिखाई,जबकि युवकों के पास करीब 40 लाख रुपए थे । पुलिस ने कथित तौर पर बाकी तीन युवकों को छोड़ दिया ।वहीं,पुलिस की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार,चेकिंग के दौरान खरगोन जिले के कसरावद में रहनेवाले दिनेश गुर्जर और अरुण को पकड़ा गया है,दोनोंं के पास बैग में 12 लाख 10 हजार रुपए रखे हुए थे ।पुलिस ने जब्त किए नोटों में आठ लाख रुपए के दो हजार के नए नोट हैं,शेष राशि 100, 500 और 1000 के पुराने नोट में हैं ।बताया जा रहा है कि कसरावद में रहनेवाले ज्वैलर्स और शराब कारोबारी ने नोट एक्सचेंज करने के लिए कथित तौर पर पांच युवकों को इंदौर भेजा था,आरोप है कि पुलिस ने दो युवकों के पास ही राशि बरामद होना बताया है,जबकि शेष तीन युवकों को छोड़ने के आरोप पुलिस पर लगे है ।डीआईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 12 लाख रुपए के नोट जब्त हुए हैं । यदि पुलिसकर्मियों ने रुपए की डिमांड की है या रुपए लेकर किसी को छोड़ा है तो पूरे मामले की जांच की जा रही है,एएसपी रूपेश द्रिवेदी  को जांच का जिम्मा सौपा गया है…..

रिपोर्ट:-टीम केवल सच…KS/0155DKS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button