अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोंच थाना क्षेत्र सियाडीह गाँव मे शनिवार को देर रात योगेंद्र सिंह के 8वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार का हत्या कर शव को गाँव के बधार में फेंका..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, कोंच थाना क्षेत्र के सियाडीह गाँव मे शनिवार को देर रात योगेंद्र सिंह के 8वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अगवा होने के बाद उनके परिजनों ने रात्री में काफी खोजबीन की, और पुलिस को सूचना दी पर पता नहीं चला।जब हत्या कर शव को गाँव के बधार में रविवार को 11 बजे दिन में फेंक कर शातिर भाग गया।जब खेत मे धान की रोपनी कर रहे मजदूरों को नजर पड़ी तो गुहार करने लगी और देखते देखते ग्रामीणों ने अहियापुर गुरारू सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।घटना स्थल पर टिकारी डीएसपी नागेन्द्र कुमार सिंह, एवं कोंच थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह, एसएसबी के कम्पनी भी घटनास्थल पर लोगों को समझना लगे ।ग्रामीणों का कहना है कि जिस गाड़ी से शव को फेंक दिया गया था बह गाड़ी वन विभाग बिहार सरकार लिखा हुआ था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!