अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विधायक मुजाहिद आलम व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज व अभद्र भाषा मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछ ताछ जारी..

गिरफ्तार आरोपी नाम सद्दाम, पिता जुबेर आलम, बाभन टोली, देशियाटोली ने अपना जुर्म कबूला।दूसरे के कहने पर गाली देने की बात को भी कबूला एवं आरोपी ने धमकी और जान से मारने का ग्रुप षडयंत्र की बात कुबूल किया।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय विधायक मुजाहिद आलम व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज व अभद्र भाषा मामले में एक आरोपी मोहम्मद सद्दाम पिता जुबेर आलम बाभन टोली देशिया टोली बहादुरगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आरोपी से सघन पूछ ताछ की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं जिसके आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है।आरोपी ने आरोप स्वीकार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सदर थाना किशनगंज पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी ली और पुलिस द्वारा अबतक की कार्यवाई को संतोषजनक बताया साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस द्वारा किए जा रहे कामों में पूरा विश्वाश है कानून अपना काम कर रही है और बहुत जल्द सभी आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे।विधायक श्री आलम ने कहा कि घटना में 2 बहादुरगंज थाना, 01 कोडोबाड़ी थाना, 01 टेढ़ागाछ थाना, 01 रौटा थाना व 01 कोचाधामन थाना के मोबाइल धारकों की पहचान की गई है जिसमें अबतक एक कि गिरफ्तारी ही हुई है बांकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।बांकी ग्रुप के अन्य मोबाइल नम्बरों की भी जांच चल रही है जबकि इस पूरे मामले में एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।और सभी पहलुओं को देख कर पुलिस अपना काम कर रही है।विधायक कोचाधामन ने स्पष्ट कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी हर हाल में होगी।किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष स्वंय मामले के हालात पर बने हैं गौरतलब हो कि बीते दिनांक 24 अप्रैल को किशनगंज टाउन थाना में विधायक के सहयोगी व छात्र जदयू जिला अध्यक्ष सह प्रभारी आईटी सेल किशनगंज इन्तशार आलम द्वारा थाना कांड संख्या 167/20 मामला दर्ज किया गया था जिसमें कहा गया था कि विधायक कोचाधामन को ग्रुप में जोड़कर 2 घंटे में 263 बार वॉइस मेसेज देकर आरोपियों द्वारा धमकी गाली गलौज व अभद्र भाषा दिया गया था।धमकी मामले में आज एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।इस पूरे मामले में विधायक कोचाधामन के समर्थकों ने गहरी निंदा की है और मांग की है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब हो जबकि मामले की जांच सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम कर रहे हैं।किशनगंज एसडीपीओ जावेद अंसारी भी मामले में नज़र बनाये हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button