Uncategorized

*तेजस्वी ने पढ़ाई-लिखाई की नहीं, बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठ गए हैं और अपने ही नेताओं को गाली दे रहें हैं:-प्रशांत किशोर*

श्रुति मिश्रा/पटना। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि पढ़ाई – लिखाई की नहीं, बाबू जी की राजनीति की दूकान है जिस पर बैठ गए हैं और अपने ही नेताओं – कार्यकर्ताओं को गाली दे रहे‌ है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद जी ने ही पत्र लिख कर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओ से कहा कि आप जन सुराज में शामिल न होइए। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान का मतलब यह है कि वे खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सवाल उठा रहे हैं। यदि वे कह रहे हैं कि राजद के लोग पैसा लेकर जन सुराज में जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि वे खुद अपनी पार्टी के सदस्यों की नीयत पर शक कर रहे हैं। ये तो तेजस्वी की राजनीतिक नादानी दिखाता है कि वो अपने ही कार्यकर्ताओं को बिका हुआ बता रहे हैं। यह साफ जाहिर होता है कि केवल पिता जी की राजनीतिक विरासत मिल जाने से कोई बिहार का राजनेता नहीं बन जाता है। लालटेन से किरासन तेल निकलने के डर से तेजस्वी बौखलाए हुए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीति में ऐसे बयान अक्सर विरोधियों को कमजोर दिखाने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये खुद की पार्टी में असंतोष और अव्यवस्था का संकेत भी दे देते हैं। इससे यह भी साफ़ होता है कि जन सुराज आंदोलन की तरफ से राजद को एक चुनौती महसूस हो रही है। तेजस्वी यादव के बयान से यह प्रतीत होता है कि वे जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हो गए है । इसलिए वे इसे रोकने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!