देशराज्य

किशनगंज पुलिस के सहयोग से हरियाणा का छात्र व उसका प्रेमी इरफ़ान को धर दबोचा….

हरियाणा के करनाल जिला से अपहृत कंप्यूटर साइंस की छात्र को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई।स्थानीय पुलिस ने छात्र को उसके प्रेमी इरफान के साथ गत सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया था।हालांकि पुलिस को दिए बयान में लड़की का कहना था कि परिजन से डांट-फटकार के चलते वह सात दिसंबर को घर से भाग गई थी।ट्रेन में उसकी मुलाकात मु.इरफान नामक युवक से हुई।बताते चलें कि इरफान किशनगंज के बंदरझूला पंचायत के मिरचाइन बस्ती का रहने वाला है।वह मुंबई में रहकर जाल बीनने का काम करता था।छात्र के मुताबिक ट्रेन में हुई दोनों की मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई।दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।इरफान शादी करने की नीयत से ही युवती को अपने गांव लेकर जा रहा था।वहीं,छात्र के लापता होने पर उसके परिजन ने करनाल सदर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।परिजन ने उसके किशनगंज जाने का शक जाहिर किया था।इस पर करनाल पुलिस ने तत्काल किशनगंज पुलिस से संपर्क साधकर कर सहायता मांगी थी।किशनगंज पुलिस इस मामले को लेकर सजग थी।सोमवार को प्रेमी युगल जैसे ही ट्रेन से उतरे,पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना करनाल पुलिस को दी गई।पुलिस ने इरफान को हिरासत में रखा,जबकि छात्र को महिला हेल्प लाइन के हवाले कर दिया।बुधवार को करनाल पुलिस किशनगंज पहुंची तो पुलिस ने छात्र को उसके हवाले कर दिया।हरियाणा पुलिस इरफान को भी अपने साथ ले गई है।इस दौरान हरियाणा पुलिस किसी सवाल का जवाब देने से बचती रही।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button