अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले में मवेशी तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए सभी थानाध्यक्ष को दिए कड़ा निर्देश

पशु तस्करी रोकने के लिए आगे भी इसी तरह लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।जिले के विभिन्न थाना में पशु तस्कर के खिलाफ दर्जनों मामला दर्ज किया गया है।पिछले 1 जनवरी 2019 से 20 मई 2020 तक किशनगंज जिले की पुलिस ने 1929 मवेशी जब्त की है तथा जिले के विभिन्न थाना में 120 केस करते हुए 65 आरोपी को जेल भेजा गया है।जिले के विभिन्न थाना में पशु तस्कर के खिलाफ मवेशियों को जब्त किया है..

  • किशनगंज-89
  • कोचाधामन-73
  • दिघलबैंक- 405
  • गरभनडांगा 45
  • कोढ़ोबाड़ी 356
  • टेढ़ागाछ-83
  • बीबीगंज-111
  • फतेहपुर-120
  • ठाकुरगंज-129
  • पोठिया-24
  • गलगलिया-157
  • कुर्लीकोट-190
  • जियापोखर-64
  • पाठामारी थाना अंतर्गत 65 मवेशी जब्त किया गया है।

जिले के विभिन्न थाना में पशु तस्कर के खिलाफ दर्जनों मामला दर्ज..

  • दिघलबैंक-27
  • कोढ़ोबारी-22
  • गलगलिया-15
  • किशनगंज-03
  • कोचाधामन-01
  • गरभनडांगा-04
  • टेढ़ागाछ-06
  • बीबीगंज-03
  • फतेहपुर-13
  • ठाकुरगंज-02
  • पोठिया-01
  • कुर्लीकोट-12
  • जियापोखर-03
  • पाठामारी थाना में 08 केस दर्ज किया गया है।

पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ देने के बाद, जहां इलाके में सक्रिय पशु तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की खुलकर तारीफ की है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस की सक्रियता के वजह से जिला पुलिस के विभिन्न थानाओं में कुल 1920 पशुओं की बरामदगी हुई है।जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।इसमें उपयोग होने वाले कुल 17 वाहनों को भी जब्त किया गया है।आपको बताते चलें कि किशनगंज पुलिस, अपने नेतृत्वकर्ता पुलिस कप्तान कुमार आशिष के नेतृत्व में, पशु धन की रक्षा में भी तत्परता से क्रियाशील है।जहां अब तक 1920 पशुओं को क्रूर हाथों से बचा लिया है।जिला पुलिस मुख्यालय से मिले एक रिपोर्ट के मुताविक जिला पुलिस के विभिन्न थानाओं में कुल 1920 पशुधन को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर 17 वाहनों को जप्त किया जा चुका है।जिसको लेकर कुल 120 कांडों को दर्ज कर 65 मवेशी तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।आपको बताते चले कि मवेशियों की तस्करियों के लिए अपने को बेताज बादशाह मानने बाले तस्कर मुस्तफा अंसारी उर्फ गुलाम मुस्तफा, बालुचुक्का, थाना-जिला किशनगंज को अभी हाल हीं में तस्करी एवं आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है।वहीं जियापोखर (ठाकुरगंज) निवासी मो. अनवर पिता मो. यूसूफ जो जेल में था।माननीय न्यायालय से अंतरिम जमानत पर बाहर है।जिसकी गतिविधियों पर हमेशा किशनगंज पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं।अगर प्राप्त रिपोर्ट की मानी जाय तो-जिले के किशनगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, गरभनडंगा, कोढ़ोबाड़ी, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, फतेहपूर, ठाकुरगंज, पोठिया, गलगलिया, कुर्लीकोट, जियापोखर, पाठामारी, आदि थानाओं के द्वारा कठोर कार्यवाहियों से तस्करों पर नकेल कसते हुए उक्त मवेशियों की जप्ती की जा सकी है।बीते वर्ष 2019-20 एवं अब तक की कार्यवाहियों में किशनगंज पुलिस को उक्त सफलताऐं मिली है।जहां इलाके में सक्रिय पशु तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की खुलकर तारीफ की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!