किशनगंज/ठाकुरगंज : 200 लीटर नकली डीजल के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के खानाबारी के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 200 लीटर नकली डीजल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। लेलिया के रास्ते डे मार्केट सड़क होते हुए पौआखाली डे मार्केट के रास्ते नकली डीजल को ताराबारी पहुंचाने के कर्म में ही पौआखाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पौआखाली थाना क्षेत्र के खानाबारी के समीप से 200 लीटर नकली डीजल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। पौआखाली थाना को गुप्त सूचना मिलने के बाद पौआखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां के निर्देश पर SI कुलदीप यादव एवं ASI अर्जुन मंडल ने डे मार्केट रोड पौआखाली थाना क्षेत्र के खानाबारी के समीप से 200 लीटर नकली डीजल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में पौआखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम शाहनवाज पिता मोहम्मद रफीक आलम, पंजीपारा निवासी बताया गया है। तस्कर पर एफआईआर कर कांड संख्या 11/ 22, भा०द०वि० की भिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है।