प्रमुख खबरें

*CET b.ed. की परीक्षा मंगलवार को, कोइलवर पुल उक्त तिथि को नहीं रहेंगे बन्द* ।।….

गुड्डू कुमार सिंह जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा आदेश जारी कर आगामी 22 सितंबर मंगलवार b.ed कॉलेज में नामांकन हेतु CET- b.Ed की परीक्षा के मद्देनजर कोइलवर पुल के एक लेन के मरम्मती कार्य को उक्त तिथि को स्थगित किया गया है। विदित हो कि सीईटी b.Ed की परीक्षा b.Ed कॉलेज में नामांकन हेतु 22 सितंबर 2020 को आयोजित की गई है जिसमें भोजपुर जिला में 17 केंद्र बनाए गए हैं।ऐसे में आवागमन के मार्गों पर सामान्य से काफी अधिक संख्या में वाहनों का परिचालन होने की संभावना है। परीक्षार्थियों एवं आम नागरिकों के हित में यातायात को सुगम एवं सुचारु रखने के लिए महत्वपूर्ण मार्गों को अवरोध मुक्त रखना आवश्यक है। इसी आलोक में परीक्षार्थियों एवं आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22 सितंबर 2020 मंगलवार को यातायात अवरुद्ध रखने की अनुमति को रद्द किया गया है । उक्त तिथि को अब्दुल बारी पुल की मरम्मत कार्य स्थगित रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारु बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!