किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 98.76 लीटर शराब के साथ टाटा इंडिका कार को किया जब्त,

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 98.76 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया।रविवार सुबह कैलटैक्स चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त टाटा इंडिका कार भी जब्त कर ली गई।हालांकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार बंगाल से शराब तस्करी कर मधेपुरा ले जाने की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अपना जाल बिछा दिया था।हलीम चौक के निकट उत्पाद विभाग की टीम को देख चालक ने इंडिका वाहन का रूख मोड़ दिया।तस्करों को फरार होता देख उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा करना प्रारंभ कर दिया।फरार होने के दौरान कैलटैक्स चौक के निकट इंडिका जाम में फंस गई।उत्पाद विभाग की टीम को निकट आता देख तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।वाहन की तलाशी के दौरान सजा कर रखे शराब की खेप को बरामद कर लिया गया।इस छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक मनोज कुमार, संजय कुमार, सिपाही संतोष कुमार, पवन यादव, अरूण कुमार गौरव, राकेश कुमार, राहुल कुमार के साथ सैफ के जवान शामिल थे।
हाल के दिनों में यह तीसरी घटना
रविवार को टाटा इंडिका कार से शराब बरामदगी की घटना कोई पहली नहीं है।हाल के दिनों की घटनाओं पर गौर करें तो तस्करों के द्वारा कार से शराब तस्करी का नया फंडा अपनाया है।इससे पूर्व गत गुरुवार को टाउन थाना अंतर्गत बहादुरगंज मोड़ पर लाल रंग की ऑल्टो कार से भारी मात्रा में बीयर व शराब बरामद की थी।इस कार्रवाई में वाहन चालक संतोष ठाकुर को दबोचा गया था।वहीं गत रविवार यानी 5 मई को बस्ताकोला चौक के समीप बोलेरो वाहन से लगभग 250 लीटर शराब बरामद की गई थी।इन तीनों घटनाओं पर गौर करें तो शराब की तीनों खेप मधेपुरा ही ले जाया जा रहा था।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह