District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ई-गवर्नेस और सूचना सूरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को “ई-गवर्नेस और सूचना सूरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन हेतु मो० राशिद आलम, जिला स्थापना उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी तथा जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं जिला आई.टी. प्रबंधक, सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत है। इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान, पटना के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यशाला में एन.आई.ई.एल.आई.टी. (NIELIT) पटना के कॉ-ऑडिनेटर यशवंत झा के द्वारा जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यशाला में कामकाज के सम्पादन में ई-गवर्नेस की भूमिका के बारे में बताया गया। कार्यशाला के माध्यम से अधिकारियों को साईबर सुरक्षा और ई-गवर्नेस के बारे में जानकारी दी गई। सरकारी की समस्त योजनाओं के सम्पादन में ई-गवर्नेस की अहम भूमिका के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि इसमें कई जोखिम भी आ रहे है, जिससे बचाव के उपाय किया जाना आवश्यक है। इस कार्यशाला में जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में NIELIT, पटना के प्रोजेक्ट कॉ-ऑडिनेटर एवं मास्टर के द्वारा ई-गवर्नेस एवं कार्यशैली, तकनीकी सुरक्षा एवं जोखिम से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रोजेक्ट कॉ-ऑडिनेटर के द्वारा ई-गवर्नेस फोर इंर्फोमेशन सिक्यूरीटी के संबंध में जानकारी दी गई तथा सरकार की ई-प्रणाली संस्थाओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराया तथा उसकी सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा ई-गवर्नेस में वित्तीय लेन-देन में डिजीटल हस्ताक्षर एवं सुरक्षित सोशल मिडिया के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यशाला दो सत्र में आयोजित की गई थी, जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता एवं जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी एवम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!