अजब-गजबब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : कुटुंबा अस्पताल में अद्भुत बच्ची का हुआ जन्म…

बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रखंड कुटुंबा स्थित रेफरल अस्पताल में एक ऐसी अद्भुत बच्ची का सोमवार यानी 29 अप्रैल 2019 को जन्म हुआ है कि विश्वास ही नहीं होता।इस संबंध में जब रेफरल अस्पताल के डॉक्टर लालदेव बाबू से बात की गई तो कहा कि सत्य है।बच्ची का जन्म सोमवार को 12 बज कर 02 मिनट पर हुई थी।जब पूछा कि क्या जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे ? तब कहा कि मेरे द्वारा बेहतर इलाज हैतू अन्य अस्पताल के लिए रेफर करने के वक्त तक दोनो स्वस्थ्य थे।रेफर करने के बाद बच्ची की माँ प्रियंका गुप्ता एवं पिता गौतम गुप्ता बच्ची को लेकर अपने घर अंबा चले गए थे।इसके बाद कहां गए ? मैं नहीं कह सकता।खैर अब इन सब बातों को छोड़े। लेकिन आज भी कलयुग में ऐसे अद्भुत बच्ची का जन्म होना तो साबित अवश्य करता ही है कि ईश्वर की लीला आज भी अपरंपार है।इसमें दो राय नहीं ?

रिपोर्ट-अजय कुमार पांडे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!