अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : ओवरटेक करने के क्रम मे अनियंत्रित होकर पलटी बस एक कि मौत 10 लोग घायल…

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर फारम के समीप एक सवारी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि इस हादसे में दस से अधिक सवारी घायल हो गए हैं।मृतक की पहचान गया के पंचानपुर निवासी छेदी वसी के रूप में की गई है।घायलों में देव की ज्योति गुप्ता, देव कचनपुर की अनारा देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुशी निवासी उदय प्रजापति एवं इनकी पत्नी सरस्वती देवी, रिसियप थाना क्षेत्र निवासी श्यामदेव पासवान, देव इसरौर निवासी छटिया देवी, अमर कुमार, कमला देवी शामिल है।बताया जाता है कि देव से चलकर औरंगाबाद आ रही गोलू नामक बस जब फारम पहुंची तभी वहां एक गाड़ी से ओवरटेक करने के क्रम मे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।इस हादसे में एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया।घायलों में छेदी वसी एवं एक अन्य की स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया।परंतु गया पहुंचने से पहले ही छेदी की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर पलटी हुई गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया और घटना के कारण एनएच पर लगी जाम से मुक्त कराया।

रिपोर्ट-शिव ओझा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!