अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दो अपराधी स्कूल में घुसे और शिक्षक को गोलियों से भून डाला,शिक्षकों ने दिया पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम….

नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के फकरतकिया मध्य विद्यालय में शनिवार सुबह दो अपराधी स्कूल में घुसे और शिक्षक को गोलियों से भून डाला। एक गोली शिक्षक के पेट में लगी जबकि दूसरी गोली सीने के बगल में लगी। शिक्षक वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बच्चे स्कूल से भाग निकले पर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल शिक्षक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उनके साथी शिक्षक सड़क पर उतर आए और एनएच-31 को एक घंटे तक जामकर दिया। साथ ही प्रखंड के 61 स्कूलों को बंद करा दिया। सभी पुलिस व प्रशासन के

खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।शिक्षक शंभू मंडल की मौत के बाद अन्य शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने शिक्षक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की, मौके पर पहुंचे डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने शिक्षकों से कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।इसके लिए छापेमारी की जा रही है।डीएसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।इसके बाद शिक्षकों ने जाम हटाया।बताते चले की शनिवार सुबह 9:30 बजे प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में जाने लगे।शिक्षक शंभू मंडल प्रधानाध्यापक अरूण ठाकुर के कक्ष में चले गए।इसी दौरान दो अपराधी विद्यायल में घुसे और प्रधानाध्यापक कक्ष तक पहुंच गए और शंभू मंडल के साथ गाली-गलौज करने लगे।वह जान बचाकर 6ठीं कक्षा में भागे,जहां अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी।गोली की अावाज के बाद विद्यालय में भगदड़ मच गई।प्रधानाध्यापक,अन्य शिक्षक और बच्चे डर से भाग गए।बताया जाता है कि दो अपराधी के साथ एक महिला भी थी,जो एक अपराधी की मां बताई जाती है।मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस इस

हत्या की वजह जमीनी विवाद बता रही है। शिक्षक और अपराधी एक ही गांव के पड़ोसी हैं।अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक ने पुलिस के सामने दिए बयान में गांव के ही सचिन यादव, मुन्ना विश्वकर्मा और सचिन की मां सुनीता देवी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।सचिन यादव जो मदन यादव का बेटा है वह गोलीबारी, लूट, रंगदारी और चोरी की घटनाओं में भी आरोपी है।कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है।शंभू ने मरने से पहले बताया कि उसने एक जमीन बेचीं थी। उसी के बदले बदमाश उससे रंगदारी मांग रहे थे।शंभू ने सचिन यादव और मुन्ना विश्वकर्मा पर गोली मारने का आरोप लगाया है।आरोपी बाबू टोला, कमला कुंड के रहने वाले हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!