प्रमुख खबरें

*बिहार में गेहूं की खरीद हुई शुरू*

⦁ *पहले दिन 57 किसानों से 78.436 मीट्रिक टन हुई खरीदारी, पटना अव्वल*

⦁ *गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय*
⦁ *किसानों को 48 घंटे के भीतर होगा भुगतान*

⦁ *2 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में मंगलवार से शुरू हुई गेहूं खरीद प्रक्रिया के पहले दिन कुल 57 किसानों से 78.436 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। यह प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी। राज्य सरकार ने इस वर्ष 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 1.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद पैक्सों और व्यापार मंडलों द्वारा की जाएगी, जबकि शेष 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) सीधे किसानों से खरीदेगा।

*न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय*
भारत सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2 हजार 425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। राज्य के सभी 4,476 पैक्स एवं व्यापार मंडलों को सहकारी बैंकों से कैश क्रेडिट की सुविधा मिल चुकी है, जिससे किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा।

*जिलावार खरीद की स्थिति*

अब तक सबसे अधिक खरीद पटना जिले में हुई है, जहां 233 चयनित सोसाइटी में से 23 ने भाग लिया और कुल 44.250 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की। अन्य जिलों में खरीद की स्थिति निम्नलिखित रही :

समस्तीपुर : 11 किसानों से 13 मीट्रिक टन
सारण : 1.500 मीट्रिक टन
मधेपुरा : 0.515 मीट्रिक टन
गया : 4.100 मीट्रिक टन
मुंगेर : 2.600 मीट्रिक टन
सुपौल : 1.500 मीट्रिक टन
बांका : 1.266 मीट्रिक टन

*कई जिलों में नहीं खुला खाता*
भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा और शिवहर समेत कई जिलों में अबतक किसी भी किसान से गेहूं की खरीद नहीं हुई है।

*खरीद प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद*
गौरतलब है कि 4,568 सोसाइटी में से मात्र 57 ने अब तक खरीद प्रक्रिया को पूरा किया है। आने वाले दिनों में खरीद प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है। सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और खरीद केंद्रों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!