अपराधब्रेकिंग न्यूज़

अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर मंटू मांझी नामक व्यक्ति की निर्मम हत्या बीती रात्रि कर दी गई

गया /सुमित कुमार मिश्रा /  टिकारी थाना अंतर्गत जामुआरा मोड के समीप मंटू माझी अपने परिवार के सहित सोए हुए थे तभी अपराधियों ने गोलीमार दी जिससे मंटू मांझी की घटना स्थलना पर  मौत हो गई व उनके पत्नी घायल हो गई उनकी पत्नी को घायल अवस्था  में  जिला स्थित जे. पी. एन. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है घटना  के उपरांत ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह टिकारी मऊ मार्ग के बीच जमुआरा मोड़ के पास जाम कर दिया मौके पर पहुंचे डीएसपी नगेंद्र सिंह थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित अलीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार दल बल के साथ पहुंचे घटना की जांच पड़ताल शुरू की एवं मृतक के पिता से घटना की जानकारी ली हत्यारों के पकड़ने के लिए जिला पुलिस के द्वारा डॉग  स्क्वाड लाया गया किंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी अंत में टिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाई गई और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 हजार व  परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20000 हजार नगद राशि दिया गया मृतक के परिजनों को एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का आश्वासन दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!