देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सांसद पप्पू यादव को देर रात भेजा गया जेल, विधानसभा घेराव के दौरान वर्कर्स और पुलिस के बीच हुई थी भिड़ंत….
जन अधिकार पार्टी (जाप) के विधानसभा घेराव के दौरान वर्कर्स और पुलिस की भिड़ंत के बाद सोमवार देर रात पप्पू यादव को जेल भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी एक पुराने मामले में की गई है।इससे पहले दिन में वर्कर्स से हुई भिड़ंत के दौरान पुलिस ने पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े।लाठीचार्ज भी किया गया। कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए।आपको बताते चले की प्रदर्शन की अगुआई जाप के संरक्षक पप्पू कर रहे थे। बीएसएससी घोटाले की सीबीआई जांच, बढ़ी बिजली दर वापस लेने सहित कई मुद्दों पर वर्कर्स विधानसभा घेरने जा रहे थे।घेराव करने पहुंचे जाप वर्कर्स से थोड़ी दूरी पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे।बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें भी पीटा,विधानसभा घेराव के दौरान वर्कर्स और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत में 100 से ज्यादा जाप वर्कर्स को चोट आई।कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में पप्पू यादव सहित 20 नामजद और 800 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।पूरे मामले में करीब छह घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।फिर रात लगभग दस बजे पप्पू यादव को उनके घर से अरेस्ट कर जज के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हे बेउर जेल भेज दिया गया।सांसद को बेउर जेल के आमद वार्ड में रखा गया है।सूत्रों की मानें तो गर्दनीबाग थाने में दर्ज मामले में
- 24 जनवरी के गांधी मैदान थाने में दर्ज एक मामले और 27 मार्च को गर्दनीबाग थाने में दर्ज मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- पप्पू ने तबीयत खराब होने की बात कही, लेकिन पुलिस गिरफ्तारी पर अड़ी रही।पप्पू ने संसद के सेशन को लेकर दिल्ली जाने की भी दलील दी।
- सांसद की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राकेश, एक प्रोबेशनर आईपीएस,डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर,कोतवाली थाने की पुलिस सहित कई टीआई मौजूद थे।
गिरफ्तारी के पहले पप्पू के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई।पप्पू ने अधिकारियों से वारंट दिखाने को कहा। - प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।