देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुआवजा नहीं जमीन में धंसे पति-बेटे की एक झलक दिखा दो…
यहां झरिया में अचानक जमीन धंसने से हुई पिता-पुत्र की मौत के दूसरे ही दिन एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से अपने हाथ खड़े कर दिए।टीम ने कहा कि जमीन के अंदर 95 डिग्री तापमान है।ऐसे में अंदर जाना असंभव है।इस बीच रोती पत्नी कहते रही,साहब मुआवजा नहीं चाहिए,एक बार बस पति और बेटे का चेहरा दिखा दो।रांची से गुरुवार को पहुंची एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम जमीन के अंदर जा ही नहीं सकी।अंदर के तापमान और जमीन से निकलने वाले जहरीले गैस ने उन्हें जमीन के अंदर जाने से रोक दिया।गुरुवार को मृतक के परिजनों ने दोनों को निकालने की मांग को लेकर झरिया-सिंदरी मेन रोड को घंटों जाम रखा।इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।मृतक के परिजनों का कहना है कि सरकार की सहायता राशि उन्हें नहीं चाहिए।उन्हें पिता और पुत्र की लाश चाहिए।हां के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक जमीन धंस गई।जिस जगह यह घटना हुई,वहीं पर एक युवक खड़ा था।जमीन के धंसते ही वो अंदर समा गया।पास में उसके पिता खड़े थे,जो उसे बचाने के लिए दौड़े।इसी बीच वो भी लड़खड़ा कर जमीन के अंदर समा गए।इस जगह से लगातार धुंआ




निकल रहा है।लेकिन एनडीआरएफ के इंकार के बाद उनके पास सिर्फ गम और गुस्सा बचा।अंत में धनबाद के एसडीओ ने आदेश जारी किया कि जहां जमीन धंसी है वहां मिट्टी और बालू से भर दिया जाएगा।