देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुंबई के 69 साल पुराने RK स्टूडियो में शॉर्ट सर्किट से लगी आग…
शहर के चेम्बूर इलाके में बने आर के स्टूडियो में आग लग गई।मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं।जानकारी के मुताबिक,इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।आग लगने की वजह शॉट शर्किट बताई जा रही है।इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने बनाया था।स्टूडियो में आग दोपहर 2:22 बजे लगी।फायर ब्रिगेड के ऑफिसर भगत ने बताया-उन्हें लेवल टू की एक कॉल आई।इसके बाद फौरन बाद आरके स्टूडियो के लिए चार फायर टेंडर रवाना किए गए।फिलहाल मौके पर 6 फायर टेंडर हैं। आग में किसी के घायल होने कि कोई खबर नहीं है।स्टूडियो के इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन, डेकोरेशन इक्विपमेंट विंग में आग लगी।आग से स्टूडियो को काफी नुक्सान हुआ है।आग की वजह से हाल नंबर 1 पूरी

तरह से बर्बाद हो गया है।स्टूडियो की ओर आने-वाले रास्ते को ब्लाककर दिया गया है।फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग शार्टसर्किट से लग सकती है।यह स्टूडियो 1949 में बना था।इसकी स्थापना राजकपूर ने की थी।मौजूदा वक्त में इसका कामकाज रणधीर कपूर

देख रहे हैं। इस स्टूडियो पहली फिल्म ‘आग’ शूट की गई थी।इसके अलावा बरसात, आवारा और श्री 420 इस स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्मों में से एक हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर