ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मास्टर मुजाहिद ने किया पर्दाफास,महानंदा नदी का लोकल बालू,टूटे हुए घटिया क्वालिटी के ईंट,12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा हैं…
- सब सरन्डर्ट लोहा से चल रहा था निर्माण कार्य ।
- 12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का हो रहा इस्तेमाल ।
- ग्रामीणों की शिकायत पर माननीय विधायक कोचाधामन ने निर्माण स्थल पर जाकर पकड़ी अनियमित्ता।
- जांच के दौरान एसडीएम मो.शफीक भी पहुंचे कार्य स्थल पर ।
- तीन न0 ईंट,लोकल महानन्दा का बालू,जमा हुआ सीमेंन्ट से चल रहा था कार्य ।
-
वही ठाकुरगंज में महाभारत कालीन भातडाला पोखर किनारे बन रहे पार्क में अनियमितता बरतने जाने को ले स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।कहा जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत…
किशनगंज जिलान्तर्गत चकला में माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने AMU Centre के चहार दिवारी एवं गेट निर्माण में पकड़ी अनियमित्ता।
वही एसडीएम मो0 शफीक आलम ने मौकेपर पहॅचकर ठेकेदार,इंजिनियर एवं ट्रेक्टर चालक को आगे की कार्यवाई के लिए लिया हिरासत में।मालूम हो की अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य में बुधवार को अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य में बुधवार को अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के निर्माण में भारी अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की बात कही।विधायक ने कहा कि एएमयू सेंटर को जानबूझ कर कमजोर करने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
एएमयू के निर्माण और फंड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संसद के बजट सत्र के बाद,वर्ष 2011 के तरह ही,फिर से आंदोलन किया जाएगा।एएमयू सेंटर के निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि मुख्य द्वार के निर्माण कार्य में स्थानीय महानंदा नदी की बालू,टूटे हुए घटिया क्वालिटी के ईंट,12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा हैं।निर्माण कार्य धरती इंजीनियर्स और हिन्दुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा हैं।जांच के दौरान एसडीएम मो.शफीक भी पहुंचे और पाया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा हैं।
एसडीएम मो० शफीक ने बताया की घटिया कार्य किया जा रहा है जो नहीं होना चाहिए।पिला बालू होना चाहिए जबकि सादा बालू का उपयोग किया जा रहा है एसडीएम ने कहा की रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है डीएम साहब को देने बाद कुछ कहा जा सकेगा।चकला स्थित एएमयू की बाउंड्री वॉल भ्रष्टाचार की चढ़ी भेट चढ़ गई है इसमें दो मत नहीं है।ठीकेदार और इंजीनियर की मिली भगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल का नमूना है,ये करोड़ो का प्रोजेक्ट ।