अररिया : डीएम ने फारबिसगंज के भवानीपुर एवं घूरना पहुंच कर मतदाता सूची विशेष गहन कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा

अररिया,04जुलाई(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार गुरुवार को फारबिसगंज के भवानीपुर एवं घूरना पहुंच कर मतदाता सूची विशेष गहन कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने आम मतदाताओं से भी बात की एवं गणना प्रपत्र प्रारूप को कैसे भरना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आम मतदाताओं के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर भी जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये।
उन्होंने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 26 जुलाई 2025 के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा कर दीजिए, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छुटे नहीं।
उन्होंने बीएलओ से गहन पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी कई मतदाताओं से भी बात कर उनका फीडबैक लिया। गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बीएलओ को विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा डोर टू डोर भ्रमण कर शत प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण पूरी जवाबदेही से ससमय पूर्ण करने, सही-सही फार्म भरवाने, एक प्रति वापस लेने तथा अपलोडिंग से संबंधित कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे। भारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है। उन्होंने फार्म भरने की बिंदुवार जानकारी दी तथा बांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2003 के अहर्ता की तारीख (Qualifying Date) तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को Enumeration Form के साथ दस्तावेज देने की जरुरत नहीं है। अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची दिनांक 01.01.2003 में शामिल मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है।
उन्होंने मतदाताओं से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य है कि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो और कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर ना हो। उन्होंने कहा कि मृत/स्थानांतरित/अनुपस्थित मतदाताओं का नाम हटाना भी इसका उद्देश्य है। मतदाता किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।