पेट्रोल पंप मैनेजर से 5.11 लाख रुपये की लूट।….

सोनू कुमार/हिलसा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के पास हुई घटना 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने की लूटपाट हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के पास सोमवार को बदमाशों ने पेट्रोप पंप के मैनेजर से पांच लाख 11 हजार रुपे लूट लिये। दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने रुपये से भरा थैला लूट लिया।
हिलसा-फतुहा मार्ग पर बने कुनकुन सिंह एंड सन्स पेट्रोप पंप के मैनेजर अमर कुमार उर्फ संजीत कुमार बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद बैग में रुपये लेकर बाइक से हिलसा के पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। लोहंडा बाजार पार करते ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवायी। पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और रुपये से भरा बैग लेकर भाग गये। उन्होंने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया। सफल नहीं हो पाये। सभी बदमाश मास्क लगाए हुए थे। बैग में पेट्रोप पंप पर ब्रिकी के पांच लाख 11 हजार रुपये थे। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मैनेजर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है। मामले की जांच चल रही है।