अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बेटे के हत्यारे को फांसी मत दो, सजा पर बोलीं आदित्य की मां…
2016 में बोधगया से गया लौटते वक्त बिजनेसमैन श्याम सचदेव के बेटे आदित्य को रोडरेज में गोली मार दी गई थी।इस मामले में कोर्ट ने पूर्व जेडीयू MLC मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव समेत 4 को दोषी पाया है,इन्हें 6 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।इस बीच आदित्य की मां चांद सचदेव ने कहाकि वो नहीं चाहतीं कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी हो।उनका कहना है कि ऐसा करने से उनका बेटा वापस नहीं आएगा।चांद सचदेव ने कहा,मेरे इकलौते बेटे की हत्याकर दी गई।अब मेरे जीने का कोई सहारा नहीं बचा।16 माह से हम कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे।काफी वक्त हो गया था।इस दौरान कभी मैं निराश हुई तो कभी उम्मीद बंधी कि देर से ही सही,इंसाफ जरूर मिलेगा।मैं चाहती थी बहुत हो गया।जो होना है,बस हो जाए।मैं नहीं चाहती की हत्यारोंको फांसी की सजा मिले।

मिले।उसे सजा तो जरूर मिले,लेकिन फांसी नहीं।किसी के फांसी पर चढ़ जाने से मेरा बेटा वापस नहीं आएगा।मैं एक मां हूं।रॉकी भी किसी मां का बेटा है।वह अपनी मां के सामने नहीं रहेगा,लेकिन जिंदा तो रहेगा।अच्छा हो,बुरा हो…है तो वह किसी मां का बेटा ही।मैं उसकी मां का दर्द समझ सकती हूं।आदित्य सचदेव मर्डर केस में रॉकी यादव के अलावा उसके पिता बिंदी यादव,बॉडीगार्ड और एक रिश्तेदार टेनी यादव को भी दोषी करार दिया है।हालांकि,सभी पर धाराएं अलग हैं।रॉकी और उसके बॉडीगार्ड राजेश यादव को मर्डर का दोषी करार दिया है।फैसले के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।सभी को जेल भेज दिया गया है।फैसला 6 सितंबर को
कैसे हुई थी घटना ?

सुनाया जाएगा।7 मई 2016 को बोधगया से गया लौटने वक्त रोडरेज के दौरान आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आदित्य के साथ उसके चार दोस्त भी कार में थे।मर्डर का आरोप जनता दल यू की विधान पार्षद (JDU MLC) के बेटे रॉकी और उसके बॉडीगार्ड पर लगा था।घटना के बाद पार्टी ने मनोरमा को सस्पेंड कर दिया था।आरोप के मुताबिक,आदित्य ने रॉकी को की लैंड

रोवर गाड़ी को आगे ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से साइड नहीं दी थी।नाराज रॉकी ने कुछ आगे जाकर आदित्य की गाड़ी को ओवरटेक किया।दोनों के बीच बहस और फिर मारपीट हुई।इसके बाद कथित तौर पर रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी।गोली आदित्य के सिर में लगी थी।उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।रॉकी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से है।मां मनोरमा देवी JDU की पूर्व MLC हैं।पिता बिन्देश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव गया जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर