बिना रेलिंग का पुल दुर्घटना को देता है अंजाम, नहर मे गिरने से बाइक सवार की मौत।…
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240423-WA0031-780x470.jpg)
एक साल मे इस पुल से सातवां मौत
गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-। आयर थाना क्षेत्र के बलिगाँव तेन्दुनी पथ पर बलिगाँव के समीप स्थित बांग्ला पुल पथिको यात्रियों के लिए जानलेवा बनी हुई है।आये दिन एक न एक दुर्घटनाएं होती रहती है और लोग अपने प्राणो की आहूति देते रहते हैं।
सोमवार की भोर मे करीब साढे तीन बजे के आसपास जमुआंव से गडहनी की ओर आ रहा बाइक सवार बाइक सहित पुल से नहर मे गिर पडा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही गडहनी बीडीओ बिरेन्द्र कुमार और आयर थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करने मे जुट गई।वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को सडक पर रख घंटो सडक जाम रखा और पुल निर्माण के साथ साथ पुल पर रेलिंग बनाने की मांग पर अडे रहे।वहीं कुछ ग्रामीणो द्वारा केन्द्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह को घटनास्थल पर बुलाने और मुआवजा दिलवाने की मांग करते रहे हालांकि भाजपा नेता सह पंचायत समिति प्रतिनिधि रंजीत सिंह चौहान द्वारा ग्रामीणो को आर के सिंह से बात कराई गई जिसके बाद गडहनी बीडीओ बिरेन्द्र कुमार व आरा सांसद के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बसौरी गाँव निवासी स्व० गिरवर राम का 66 वर्षीय पुत्र जमादार राम जमुआंव तिलक समारोह से घर वापस आ रहा था इसी दौरान बांग्ला पुल जो कि बिना रेलिंग का है, से बाइक सहित नहर मे गिर पडा जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक अपने पीछे तीन पुत्र अरबिन्द पासवान, उमेश पासवान, रविन्द्र पासवान और पत्नी तिलेश्वरी देवी सहित तीन शादीशुदा पुत्री छोड गये हैं।मृतक व उसके परिजन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।शव का शिनाख्त आधार कार्ड से की गई।वहीं पंचायत समिति प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया बलिगाँव उपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस पुल पर एक साल मे यह सातवां एक्सीडेंट है।इतना होने के बाद भी ना ही नहर विभाग और ना ही पथ निर्माण विभाग की नीन्द खुली है।