देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
परिवहन विभाग द्वारा दो चार ट्रक पकड़कर की जाती है खानापूर्ति…
आज सुबह तक़रीबन 5 बजे से लेकर किशनगंज-बहादुरगंज रोड पर 100 से ऊपर बालू,लदा गिट्टी लदा ट्रक को पार करते हुए देखा गया ।रात्री को किशनगंज-बहादुरगंज रोड पर रात के वक्त अधिक ओवरलोड ट्रक पार किया जाता है
-
ब्लाक चौक स्थित वेरियल में वसूल किये जाते है रुपए,प्रमाण मौजूद सुचना पर भी कोई कारवाई नहीं ।
-
एनएच-31 पर आज सुबह 8 बजे से लेकर 9:20 बजे तक एक सात लाट में तक़रीबन 40 से 45 ओवरलोड ट्रक को देखा गया पार करते प्रमाण मौजूद ।
-
आरटीओ श्यामनंदन प्रसाद के मोबाइल सं०-9931348080 पर 8:34 बजे सुचना देने के लिए कॉल किया गया किन्तु रिसिभ नहीं किया गया आरटीओ साहब द्वारा ।
-
कभी भी कॉल रिसिभ नहीं करते RTO किशनगंज श्याम नंदन प्रसाद ।
-
RTO,MVI के साथ कुछ प्राइवेट गुर्गे देखे जाते है चेकिंग के दौरान ।
-
आखिर राज क्या है सुचना देने पर सूत्र बन जाता है अधिकारियों का प्रकोप का निशाना ?
-
बहुत जल्द नाम व प्रमाण सहित आपके समझ ।