देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंचायत भवन परिसर में मारपीट, एक दर्जन चक्र गोली भी चली…

सहरसा के पंचगछिया पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया।वहीं घटना के दौरान एक दर्जन चक्र गोली भी चली।हालांकि गोली से किसी की भी जख्मी नहीं होने की बात बताई जा रही है।घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा बिहरा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों के ढाई दर्जन लोगों को नामजद बनाया गया है।घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है।जानकारी के अनुसार,सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों में आमसभा आयोजित करना था।इसी आमसभा को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान एक दर्जन गोली भी चलने की बात बताई जाती है।हालांकि बिहरा पुलिस द्वारा आठ चक्र गोली चलने की पुष्टि की गयी है।इस घटना में अवधेश सिंह जख्मी हो गये।जिसका इलाज सहरसा में जारी है।घटना को लेकर एक पक्ष के प्रभाष कुमार सिंह द्वारा पंचायत सचिव विजय पासवान व मुखिया रोशन सिंह कन्हैया समेत डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आमसभा में भाग लेने पहुंचे इन लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी करने व गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।वहीं दूसरे पक्ष के उपमुखिया परशुराम राम ने प्रभाष कुमार सिंह उर्फ अजय सिंह व अवधेश सिंह समेत 14 नामजद व सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आमसभा समाप्ति के बाद मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत भवन में विकास कार्य को ले विचार-विमर्श कर रहे थे।उसी दौरान ये लोग आए और जाति सूचक बात कर सरकारी कागजात को फाड़ने लगे।मुखिया द्वारा विरोध करने पर उन पर गोली चला दी तथा महिला सदस्यों के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।इस घटना में आधा दर्जन से अधिक कुर्सी व एक मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गये है।क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को थाना पुलिस ने घटना स्थल से अपने कब्जे में ले लिया है।बिहरा थानाध्यक्ष मो.सरवर आलम ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक जख्मी हो गया है।दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।घटना के दौरान आठ चक्र गोली भी चली है।जांच की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।

पंचगछिया मुखिया रोशन सिंह कन्हैया पर गुरुवार को पंचायत भवन में हुए जानलेवा हमला से आक्रोशित सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को मसाल जुलूस निकाल हमलावर की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की तथा मुखिया पर हुए फर्जी प्राथमिकी को वापस लेने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।उप मुखिया परशुराम राम के नेतृत्व में पंचायत भवन से सैकड़ों समर्थक स्लोगन लिखा तख्ती हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से बिहरा-पटोरी बाजार पहुंचे।जहां समर्थकों ने टायर जला अपने आक्रोश का इजहार किया।इस दौरान मुखिया पर हुए जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र करने,बिहरा थाना में मुखिया एवं पंचायत सचिव समेत अन्य निर्दोष  लोगों के विरुद्ध हुए फर्जी प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।आंदोलनकारियों का कहना था कि जब पंचायत के मुखिया सुरक्षित नहीं है उनपर जानलेवा हमला हो सकता है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेंगे।आंदोलनकारियों का कहना था कि जानलेवा हमला करने में शामिल हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई और फर्जी प्राथमिकी निरस्त नहीं किया गया तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।जुलूस में उप सरपंच सुशीला देवी,वार्ड सदस्य देवन साह,पंच सदस्य दाना देवी,श्रीकांत राय,मो.रहमान अंसारी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button