किशनगंज : 98 जन्मदिन पर याद किए गए पद्मश्री शिक्षाविद डॉ सैयद हसन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इंसान स्कूल के संस्थापक एवं सीमांचल में शिक्षा की लौ जगाने वाले विश्व विख्यात शिक्षाविद पदम श्री डॉक्टर सैय्यद हसन को उनकी 98वी जन्मदिन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर इंसान स्कूल एवं इंसान कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र एवं छात्राओं अभिभावकों तथा बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
सभी बच्चों को यह बात बताई गई कि किस प्रकार डॉ सैयद हसन जो किशनगंज के शिक्षा के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए जाने जाते हैं उनका जीवन कैसा रहा हमें उस से क्या सीख मिलती है। इस अवसर पर इंसान स्कूल के उपनिदेशक रघुवंश प्रसाद, संरक्षक निगार सैयद हसन, मुजाहिद उल हसन मो० जमील अहमद, रजा सैयद हफीज, शिफा सैयद हफीज, इत्यादि लोगों ने भाग लिया। याद रहे कि 14 नवंबर 1966 को डॉ सैयद हसन साहब ने अमेरिका के असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी को त्यागपत्र देकर इंसान स्कूल की बुनियाद किशनगंज में डाली।