देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शुभांकर दास को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सिदगोड़ा थाने में हुआ एफआईआर दर्ज…
यहां पुलिस ने टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शुभांकर दास को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में उसके दोस्त विपुल शर्मा के साथ अरेस्ट किया है।विपुल की पत्नी ने अपने पति और दोस्त पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया हैं।पत्नी ने सिदगोड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।उसने बताया कि उसका पति गलत काम का मना करने पर सिगरेट से बदन जला देता था।उसके फ्लैट में लड़कियां आती थीं।कई लोग आंटी लेकर भी आते थे।पीड़िता को दूसरे के साथ भी रिलेशन बनाने के लिए मजबूर किया जाता था।इनकार करने पर बंदूक तान दी जाती थी।सिगरेट से बदन जला दिया जाता था।लोग ब्लेड से भी वार करते थे।नशे की गोली भी खिलाई जाती थी।रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़िता को मां के साथ तीन दिनों तक थाने का चक्कर लगाना पड़ा।उसने मुख्यमंत्री से मिलने की धमकी दी तो शुक्रवार को आरोपियों काे हिरासत में लिया गया।शुभांकर कदमा के ईसीसी फ्लैट संख्या 496/ए में रहता है और विपुल जुगसलाई का रहने वाला है।विपुल पर कई केस दर्ज हैं।पीड़िता 2014 में उनके चंगुल में फंस गई थी।पीड़िता एक बच्ची की मां बन चुकी है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।2014 में पीड़िता 15 साल की थी और दसवीं में पढ़ती थी।घर में पढ़ाई के लिए डांट पड़ी तो वह भागकर टाटानगर स्टेशन चली गई।वहां जुगसलाई का विपुल शर्मा मिला। वह बहला-फुसलाकर अपने परिचित के घर कीताडीह ले गया और जबरन संबंध बनाया।युवती ने शादी का दबाव बनाया तो दूसरे दिन ही गोलपहाड़ी मंदिर ले जाकर शादी कर ली। कुछ दिन बाद ही युवती को पता चला कि विपुल तीन बच्चों का बाप है और वह अपराधी है। इसके बाद वह शहर में स्थित अपने पिता के घर चली गई।इसके 10 दिनों बाद विपुल अौर शुभांकर उसके छोटे भाई को कदमा ले गए और धमकी दी कि वह मिलने नहीं आई तो उसके भाई को जान से मार देंगे।युवती के शुभांकर के फ्लैट (100/सी) में पहुंचने पर भाई को छोड़ दिया और दोनों मिलकर उसका शारीरिक शोषण करने लगे।युवती के अनुसार, शुभांकर पहले ईसीसी फ्लैट


नंबर 100/सी में रहता था।वहां युवतियों को जाल में फंसाकर सेक्स रैकेट चलाता था।स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो क्वार्टर बदलकर 496/ए में धंधा चलाने लगा।युवती ने कहा घर में शुभांकर के बुजुर्ग माता-पिता थे,उन्हें नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया जाता था।तीन साल तक वह उनके कब्जे में रही।इस बीच 15 अक्टूबर 2016 को उसने सदर अस्पताल खासमहल में एक बच्ची को जन्म दिया।अस्पताल से छुट्टी मिलने पर फिर उसका शारीरिक शोषण होने लगा। युवती भाग न सके, इसलिए आरोपी उस पर नजर रखते थे।कुछ दिन पहले वह कदमा से भाग निकली।उसने दूसरे विवाह किया।मगर दोनों फिर उसे खोज लिए।जबरन यौन संबंध बनाया।थाना प्रभारी फूलननाथ ने कहा,विपुल शर्मा ने शादीशुदा होते हुए पीड़िता से शादी की।टाटा स्टील के शुभांकर दास के घर पर रखा था।पीड़िता के मुताबिक दोनों सैक्स रैकेट चलाते थे।उन्होंने कहा-किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से निकल गई थी।बारीडीह में दूसरी शादी की।पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले दोनों घर पर आए। यौन शोषण किया।उसके भाई की बाइक लेकर चले गए।बाइक मिल चुकी है।दोनों आरोपी हिरासत में हैं।अनुसंधान में सच्चाई सामने आएगी।