देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
जहाँ स्कूल और कॉलेज होना चाहिए वहाँ खेल का स्टेडियम…
कारकुन लाल उच्च विद्यालय अलता हाट के जमीन पर स्टेडियम के लिए जमीन मापी एवं स्टीमेट तैयार किया जा रहा है स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम के पहल से,गौरतलब हो कि इस विद्यालय के जमीन दाता स्वर्गीय कारकुन लाल महाजन के द्वारा कोचाधामन के पु्र्वी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी वरदान साबित हुआ है जहाँ पर हजारों हजार छात्र छात्राएं यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर देश एवं विदेशों में अपना परचम लहराया है,स्वर्गीय कारकुन लाल महाजन एक सुयोग्य किसान एवं अति दूरदर्शीणय व्यक्ति थे वो खुद तो उ्च्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाये थे किन्तु क्षेत्र के शिक्षा के विकास के लिए विशाल भूभाग दान मे हाईस्कूल स्थापित करने हेतु दिये थे उनका सपना था हर एक घर शिक्षा से रोशन हो सब लड़का लड़की स्कूल एवं काँलेज जाकर शिक्षा ग्रहण करे इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने सर्वप्रथम हमारे गाँव बालूबाड़ी मे सात बिघा जमीन स्कूल निर्माण के लिए दिये थे किसी कारणवश वहाँ स्कूल नहीं बन

पाया फिर उन्होंने अलता हाट दुर्गा मंदिर के पास जमीन दान किये वहाँ भी स्कूल निर्माण न हो सका तब उन्होंने अलता गाँव के समीप जहाँ अभी ➕2 हाईस्कूल निर्मित है,वहाँ जमीन दान दिये थे तब जाकर स्कूल निर्माण हो पाया था।उनका सपना था कि हर लड़का लड़की स्कूल में हो,वही स्थानीय विधायक द्वारा ये पहल किया जा रहा है कि विद्यालय के जमीन पर का स्टेडियम निर्माण हो,आज स्वर्गीय कारकुन लाल महाजन के आत्मा को जरूर चोट पहुंची होगी जिस जमीन को अपनी गाढी मेहनत मस्सकत से सींच कर विद्यालय निर्माण के लिए दिये थे उसी जमीन पर ये कैसा खेल हो हो रहा है,एक व्यक्ति ने स्थानीय विधायक महोदय

 
				


