पुलिस

*राज्य में चलाये गये विशेष समकालीन रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान।…*

अमित कुमार/बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार शनिवार, 23.11.2024 को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 5 लाख 44 हजार 660 वाहनों को चेक किया गया तथा इस क्रम में 299 वाहनों को जब्त करते हुये लगभग 2 करोड़ 55 लाख 87 हजार 900 रुपये फाइन किए गए, साथ ही 1170 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

राज्य के सभी जिलों में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में की गई कार्रवाई का फलाफल इस प्रकार है-

* कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या : लगभग 5,44,660
* कुल जब्त वाहनों की संख्या : 299
* जुर्माना की राशि : लगभग 2,55,87,900/-
* गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या : 1170

बरामदगी
* आग्नेयास्त्र : 06
* कारतूस : 35
* देसी/विदेशी शराब : 32,112 लीटर

सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक गिरफ्तारी वाले टॉप-5 जिले

* औरंगाबाद : 75
* गया : 62
* नवादा : 33
* नालन्दा/सिवान : 32
* गोपालगंज : 28

सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक फाइन वसूलने वाले टॉप-5 जिले

* पटना : 25,02,500/-
* भोजपुर : 8,78,500/-
* बक्सर : 8,28,000/-
* प० चम्पारण (बेतिया) : -7,01,000/-
* रोहतास : 6,21,500/-

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु बिहार पुलिस सदैव तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!