प्रमुख खबरें

गिद्धौर-मांगोबंदर पथ के जीर्णोद्घार के लिए खैरा और गिद्धौर के ग्रामीणों का लंबा संघर्ष आज मुकाम तक पहुंच गया।

पटना डेस्क :-एनएच – 333ए खैरा प्रखंड के मांगोबंदर मोड़ से निजुआरा होते हुए एनएच – 333 गिद्धौर स्टेडियम तक पथ लगभग 15 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। इस कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्मित किए जाने वाले इस पथ खैरा और गिद्धौर प्रखंड के बीच आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा और समय की बचत होगी। पिछले कई वर्षों से इस पथ की स्थिति जर्जर थी। यह पथ पहले ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत था। इस पथ के महत्व को समझते हुए इसे बेहतर गुणवत्ता से निर्मित कराना आवश्यक था। इसलिए मैंने इस मार्ग को पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत के लेकर निर्माण कराने की अनुशंसा की थी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!