भारत को जानो’ प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर अव्वल।…
श्रीधर पांडे/भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित “भारत को जानो” प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के भैयाओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए तीनों वर्गों क्रमशः शिशु वर्ग,बाल वर्ग और किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। शिशु वर्ग में भैया अर्जुन आचार्य एवं सत्यम कुमार,बाल वर्ग में भैया हर्षराज उपनयन एवं भैया नमन राज एवं किशोर वर्ग में भैया चेतन कुमार एवं भैया आशीष कुमार ने प्रायः सभी प्रश्नों का उत्तर देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा, श्री जनार्दन सिंह, श्री वाल्मीकि सिंह एवं श्री अरुण कुमार राय जी की सहभागिता रही।इस अवसर पर आचार्य श्री शिवकुमार साहू, निभा सिंह, मधु मालती कुमारी, अमृता सिन्हा, धनंजय प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार रंजन, अमित कुमार मिश्र, सुशील कुमार सिंह, सीमा सिंह, अखिलेश कुमार,बबन कुमार व्योम, गुड्डू कुमार सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही। सफलता पर बधाई देते हुए प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अपने विद्यालय के सभी भैया बहनें सभी प्रतियोगिताओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और आचार्य बंधु -भगिनी भैया -बहनों के बीच आने वाली समस्याओं के समाधान के प्रति हमेशा सजग रहकर सबों का मार्गदर्शन करते हैं।