अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में दो एयर बैग में मिला लड़की के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर काले रंग की प्लास्टिक में रखा हुआ…

गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार शाम को रेल पुलिस ने दो एयर बैग लावारिस हालत में मिले।पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो पाया कि काले रंग की पॉलिथीन में कोई चीज पैक कर रही गई है।पुलिस ने जब पॉलिथीन को बाहर निकाला तो वे हैरान रह गए।बैग के अंदर एक युवति के शव के टुकड़े रखे गए थे।गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-09 पर जैसे पटना से आकर पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई तो यात्री चढ़ने लगे।तभी यात्रियों ने बोगी के अंदर लावारिश अवस्था में दो नया एयर बैग रखा देखा।यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया है कि लावारिश बैग है।पहले तो शंका हुआ कि कहीं बैग में विस्फोटक तो नहीं है।घटना की सूचना जीआरपी को मिली तो कुछ जवान गया-पटना सवारी गाड़ी की जांच करने के लिए पहुंचे।जवान दोनों बैग को जीआरपी थाना ले आए।रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो एयर बैग में लड़की के शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर काले रंग की प्लास्टिक में रखा हुआ था।लड़की के सिर और छाती के नीचे का भाग गायब है।एक बैग में दो हाथ,छाती का कुछ भाग है,तो दूसरे बैग में पैर व शरीर के अन्य भाग को बांधकर रखा गया था।उसे देखकर लगता है कि उस लड़की के शव को काटकर बैग में भरकर रखा गया था।पुलिस ने बताया कि उसे इस तरह से काटा गया है कि उसकी पहचान करना नामुमकिन है।शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!