ब्रेकिंग न्यूज़
क्या 99 हजार पेंशनधारियों का कोई अता-पता नहीं है…?
सवाल है की”’….
-
ये गलत पेंशनधारियो सामाजिक सुरक्षा योजना के 99 हजार पेंशनधारियों का कोई अता-पता नहीं है इसमें संलिप्त अधिकारी का नाम क्या है…..?
-
नाम जोड़ने में किन-किन अधिकारी का नाम होनी चाहिए ?
-
क्या विभाग बिन जांच किये पेंशनधारियों का गलत नाम जोड़ा ? ऐसा बहुत प्रशन है…..
सामाजिक सुरक्षा योजना के 99 हजार पेंशनधारियों का कोई अता-पता नहीं है।पूर्णिया प्रमंडल में इस योजना के 5,92,625 लाभुक हैं।इनमें से 4,93,543 ने ही अपने बैंक खाते से संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराया है।सूबे में इस योजना के तहत पेंशन पाने वाले 61,50,030 लाभुक हैं।इनमें से सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा कराए गए सर्वे में 11,42,280 लाभुक लापता हैं।बताते चलें कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से इस वर्ष अप्रैल माह से ही करने का निर्देश मुख्यालय स्तर से दिया गया है।पेंशन राशि के भुगतान के लिए बैंक खाता को आधार नंबर से भी लिंक किया जाना है।कटिहार में सामाजिक सुरक्षा योजना के कुल 1,55,551 पेंशनर लाभुक हैं।इनमें से 1,04,026 पेंशनधारियों ने ही अपना ब्यौरा उपलब्ध कराया है।इनसे 98,759 खातों को स्वीकृति के लिए भेजा गया था।पेंशन राशि के लिए 61481 पेंशनधारियों के खाते ही स्वीकृत कर भुगतान के लिए पीएफएमएस को भेजे गए हैं।तकनीकी त्रुटि में सुधार के लिए उपलब्ध कराए गए अधिकांश खातों को अस्वीकृत कर वापस भेज दिया गया है।लापता लाभुकों के मृत,जिले से बाहर होने या फर्जी होने की आशंका को देखते हुए बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है।जांच में गलत तरीके से पेंशन राशि का उठाव करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह