मोदी जी हो पेश संकट में हैं देश। केंद्र सरकार नोटबंदी के विरोध जन वेदना कार्यक्रम किशनगंज विधानसभा अन्तर्रगत पोठिया मे जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप स्थानीय विधायक सह बिहार सत्ता रूढ दल के सचेतक डा० जावेद आजाद मुख्य रूप से उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आबिद आलम ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी जी ने मोदी सरकार की विफलताओं को एक एक कर बताया एव नोटबंदी से हुए आमजन के नुकसान के लिए केंद्र सरकार से मुआवजा का मांग किया साथ ही मोदी जी के वादे को जनता के समक्ष रखा ,मोदी जी ने कहा था कि 50 दिनो मे नोटबंदी से पूरी तरह काबू पा लूंगा जनता की गरीबी और बदहाली दूर कर दूंगा साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि मैं अपना वादा पूरा न कर पाया तो देश की जनता मुझे जिस चौराहे पर चाहे बुला लेना जो चाहे सजा मुझे देना अध्यक्ष महोदय ने आज मोदी जी के लिए Special मंच तैयार किया था और मोदी जी को आंमत्रित भी किया गया था पर मोदी जी आज भी नहीं आए धोखा दिया,नौटबंदी के दौरान लगभग 150 लोगों की मृत्यु हो गई मोदी सरकार उनके परिवार को उचित मुआवजा दे तथा B.P.L परिवार को मुफ्त में राशन दे कृषकों को
अनुदान दे।वही कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक डा० जावेद आजाद ने मोदी सरकार को किसान विरोधी सरकार एवं मोदी को झूठा पीएम करार दिया साथ ही नौटबंदी के दौरान किसानो के हुए आर्थिक नुकसान के लिए मोदी सरकार से अनुदान की मांग किये एवं मोदी जी बताये नोटबंदी से देश को कितना लाभ हुआ कितना कालाधन आया,बल्कि देश की आर्थिक स्थिति और भी चरमरा गया गया है।गरीबी,महंगाई बेरोजगारी और भी बढ गई है देश में।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष सरफराज खान,नसीम अख्तर, जहांगीर समसेर अहमद मुस्तकी अंसारी दानीस ईकबाल, हसन अंजुम किंग, बदरोद्दीन, जिला पार्षद प्रतिनिधि ईमरान आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।