घटना/दुर्घटनाबिहार

बंगाल के युवक की मौत।

झाझा नागी पक्षी आश्रयणी के पास एक युवक का शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने झाझा थाना को जानकारी दी। मृतक की शिनाख्त मुकेश रविदास उर्फ वाली के रूप में उसके भाई ने की। मुकेश आसनसोल नियामतपुर का रहने वाला था। यहां झाझा के पास बेल्डिंग कारीगर था। दुकानदार ने सुबह देखा कि मुकेश मृत पड़ा है। उसने मृतक के भाई को फोन पर सूचना दी। प्रथम दृष्टया में मुकेश की मौत साधारण सी दिखने वाली लगी। झाझा थाना द्वारा मृतक को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!