कब तक चलेगा कोयला का खेल,माफियाओ पर कब की जागेगी कारवाई….?
जिले में सक्रिय कोयला माफिया के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है।स्थानीय प्रशासन व खनन पदाधिकारी द्वारा लगातार चलाए जा रहे कोयला माफिया के खिलाफ अभियान के बाद इलाके में सक्रिय माफिया के बीच हड़कंप मच गया है।इसी कड़ी में दिनाक-25.12.2016 की रात एसडीओ मो.शफीक व खनन पदाधिकारी मतीउर्रहमान के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने स्थानीय ब्लॉक चौक के निकट गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदे 10 ट्रक को जब्त कर लिया।हालांकि ट्रक चालक व खलासी भाग निकला।प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार सभी ट्रक बिना किसी वैध कागजात व वैध चालान के आसाम से कोयला लेकर कहीं और जा रहा था। खनन पदाधिकारी के लिखित शिकायत के आधार पर टाउन थाना में आईपीसी की धारा 420,379 के साथ अवैध खनन की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 581/16 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। हालाकि खनन विभाग का मिली भगत होने का चर्चा है,जिससे इनकार नहीं किया जा सकता ! मालुम हो की कुछ लोगो का यह कहना है की अभी मामला गर्म होने के कारण अधिकारी अपना फुर्ती दिखा अपने आप को बचाव करने में लगे है जैसे ही मामला शांत होगा फिर वैसे ही कोयला का काले खेल खेलना शुरू हो जाएगा….।