ब्रेकिंग न्यूज़
एक अनुमान के मुताबिक 40-50 खनिकों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है,वहीं राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पटना से रवाना हो गई है…
झारखंड में गुरुवार रात को कोयले की खदान धंसने से कई लोगों से साथ वाहन तक फंस गए हैं।अभी तक इस मामले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की सूचना है।मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।पुलिस का कहना है कि गोड्डा जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि.(ईसीएल) की लालमाटिया खदान के प्रवेश बिंदु पर मिट्टी का अंबार धंस गया।
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2016/12/Capture165-1-300x186.jpg)
करीब 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की गई है।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस मामले में संवेदना जताई है।उन्होंने झारखंड के सीएम रघुवर दास से भी बात की है।साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी राहत कार्य़ में मदद का निर्देश दिया है।पीएम मोदी ने कहा कि वे इस नुकसान से स्तब्ध हैं ।
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2016/12/Capture164-300x182.jpg)
इस बीच पुलिस का कहना है कि रात में कोहरे की वजह से बचाव कार्य शुरू होने में वक्त लगा।अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) दल दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंच सकता है।गोड्डा के पुलिस महानिरीक्षक हरिलाल चौहान ने कहा,“अंदर फंसे लोगों और वाहनों की सही संख्या का पता नहीं चला है।
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2016/12/Capture236-300x177.jpg)