देश जहां आधुनिक तकनीकी की ओर आगे बढ़ रहा है।इस युग में महिला व पुरूष आज किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।लेकिन इनके बीच आज भी दहेज मामले में बहू को जलाने जैसी घटनाएं घट रही है।बालुरघाट थानान्तर्गत महलार मौसमी व जंतीगांव इलाके में इस प्रकार की घटना देखने को मिली है।दहेज न मिलने पर ससुरवालों ने बहू को किरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा दी।घायल बहू को बालुरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन मौत से काफी देर तक जुझने के बाद उसकी मौत हो गई।प्राप्त खबरों के अनुसार शादी से कई साल पहले तक मौसमी व नूर में प्यार हुआ।उसके बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली।शादी को बीते कुछ ही दिन शुरू हुए।दहेज को लेकर गृहबधू पर ससुराल वालों की ओर से अत्याचार शुरु हुआ।शुरू में एक साइकिल व कुछ नकद रुपये की मांग की गई। जिसे मौसमी के परिवारवालों ने पूरा किया।उसके बाद मौसमी से फिर से 30 हजार रुपये की मांग की गई।पैसे न लाने पर उसके उपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार किया जाने लगा।करीब चार महीनों तक उसे उसके पिता के यहां जाने नहीं दिया गया। एक दिन पति वपत्नी के बीच हुई बहस में उसके पति व ससुराल वालों ने मिलकर मौसमी पर किरोसीन तेल डाल दिया।उसके बाद उसे घायलावस्था में बालुरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई।इधर मृतक के परिवारवालों ने बालुरघाट थाने में मौसमी के पति नूर आलम व उसके ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।घटना के बाद से आरोपी परिवार फरार है।उधर नूर आलम के बड़े भाई बबलू शेख ने इस प्रकार की घटना को अस्वीकार किया है।उन्होंने कहा कि खाने बनाने के दौरान आग लग गई।उनलोगों ने उसे ले जाकर बालुरघाट अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट:-टीम केवल सच 12.12.2016 December KS/0155